IND vs SA 1st test preview
भारतीय टीम नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 श्रृंखला(3-0) एवं 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला(1-0) में शानदार जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है। भारत की नज़र अब 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला पर है। आपको बता दें की भारतीय टीम इससे पहले कभी साउथ अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है लेकिन इस बार भारत पूरी तरह से तैयार है।भारत इस बार टेस्ट क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उन्हीं के घर में हरा कर आयी है और भारतीय टीम इस बार काफी मजबूत टीम मानी जा रही है। सवाल ये है की क्या इस बार भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में इतिहास रचेगी या नहीं?
India vs South Africa 1st test match date&time
Match Date: Sunday, 26 December 2021Match Time: 1:30 PM
Venue: SuperSport Park, Centurion
IND vs SA 1st Test Probable 11
Probable 11 for India: KL Rahul (vice-captain), Mayank Agarwal, Chetswar Pujara, Virat Kohli (captain), Shreyas Iyer, Rishab Pant, R Ashwin, Shardul Thakur, Md Shami, Jasprit Bumrah, Md Siraj.विस्तार: पहले मैच में सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का खेलना तय है वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भारत के पास राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे दो बेहतरीन बल्लेबाज़ उपलब्ध है। हालाँकि पहला टेस्ट मैच दोनों में से कौन खेलेगा ये बता पाना संभव नहीं है क्योंकि दोनों ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं।
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से तेज़ गेंदबाज़ों पर ज़्यदा भरोसा जाता रहे हैं तो ये तय है की भारत के लिए 4 तेज़ गेंदबाज़ और 1 स्पिन गेंदबाज़ आखरी 11 में होंगे। यानि की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत 6 प्रमुख बल्लेबाज़ों और 5 प्रमुख गेंदबाज़ों के साथ उतरेगा।
Probable 11 for South Africa: Dean Elgar (captain), Temba Bavuma (vice-captain), Aiden Markram, Keegan Petersen, Rassie van der Dussen, Quinton de Kock (wicketkeeper), Wiaan Mulder, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Anrich Nortje.
Also Read: Smriti Mandhana Biography
IND vs SA 1st Test Squad
India Test Squad: Virat Kohli (Captain), Rohit Sharma (vice-captain), KL Rahul, Mayank Agarwal, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wk), Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Jayant Yadav, Ishant Sharma, Md Shami, Umesh Yadav, Jasprit Bumrah, Shardul Thakur, Md Siraj.
Standby Players: Navdeep Saini, Saurabh Kumar, Deepak Chahar, Arzan Nagwaswalla.
विस्तार: भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा, सुभमण गिल, अक्सर पटेल चोटिल होने के कारण 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 18 सदस्य की टीम में शामिल नहीं किये गए।
South Africa Test Squad: Dean Elgar (captain), Temba Bavuma (vice-captain), Quinton de Kock (wicketkeeper), Kagiso Rabada, Keshav Maharaj, Lungi Ngidi, Aiden Markram, Wiaan Mulder, Anrich Nortje, Keegan Petersen, Rassie van der Dussen, Kyle Verreynne, Marco Jansen, Glenton Stuurman, Prenelan Subrayen, Sisanda Magala, Ryan Rickelton, Duanne Olivier, Sarel Erwee, Beuran Hendricks, George Linde.
0 Comments