Smriti Mandhana |
कौन है स्मृति मंधाना ? | Who is Smriti Mandhana
स्मृति श्रीनिवास मंधाना उर्फ़ स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ के रूप में जानी जाती है और इंटरनेट पर अपनी सुंदरता के लिए प्रचलित है। स्मृति का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार में हुआ था। उसकी उम्र 23 वर्ष है। वह अपने पिता श्रीनिवास मंधाना और माता स्मिता मंधाना की एकलौती पुत्री है। स्मृति जब दो वर्ष की थी तब उसका पूरा परिवार माधवनगर, सांगली में शिफ्ट हो गया था। स्मृति के पिता उस वक़्त पेशे से खेल के सामान वितरक थे और स्मृति की माता एक हाउसवाइफ थी। स्मृति का एक भाई भी है जिसका नाम सर्वण है।
स्मृति मंधाना ने कैसे किया क्रिकेट का शुरुआत ?
स्मृति के पिता और भाई सर्वण भी जिला लेवल तक क्रिकेट खेल चुके हैं। अपने बड़े भाई को क्रिकेट खेलता देख कर ही स्मृति ने भी क्रिकेट खेलने शुरू किया था। स्मृति जब 4 वर्ष की थी तब से ही अपने पिता और भाई के साथ क्रिकेट ग्राउंड जाया करती थी। वहाँ वह अपने बड़े भाई को नेट के पीछे खड़े होकर क्रिकेट खेलते देखा करती थी। अपने बड़े भाई को क्रिकेट खेलते देख कर ही स्मृति के मन में क्रिकेटर बनने की इच्छा जाग उठी।
स्मृति का क्रिकेट के प्रति लगाव देख कर उनके पिता और भाई ने स्मृति को ट्रेनिंग देना सुरु किया। वैसे तो स्मृति राइट हैंडर है लेकिन अपने भाई को लेफ्ट हैंड से खेलता देख कर वह भी लेफ्ट हैंड से ही क्रिकेट खेलना शुरू की और आज वो एक लेफ्ट हैंडर बैट्समैन है। स्मृति का पूरा परिवार भी यही चाहता था की स्मृति अपना करियर क्रिकेट में ही बनाये और एक दिन भारत के लिए खेले। स्मृति मात्र 9 साल की उम्र में ही महाराष्ट्र की अंडर 15 टीम में भी जगह बना चुकी थी और मात्रा 11 साल की उम्र में ही महाराष्ट्र की अंडर 19 टीम में अपना जगह बना चुकी थी।
Also Read This: Mohammad Rizwan Biography in Hindi
Also Read This: Shaheen Sah Afridi Biography in Hindi
0 Comments