StylesHindi क्या है?
StylesHindi एक ब्लॉग है जोकि क्रिकेट से जुड़ी हर एक जानकारी आपको देती है। इस ब्लॉग का उद्देश्य क्रिकेट प्रेमियों को हिंदी में बढ़िया कंटेंट प्रदान करना है। हम सभी आर्टिकल विशेष रूप से लिखते हैं। हम किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले उस पर पूरी तरह से रिसर्च करते हैं और इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट से बेहतर और बढ़िया कंटेंट देने की कोशिश करते हैं।
हम सभी लेख पूरी शोध और जानकारी के साथ प्रदान करते हैं। StylesHindi आपके मनोरंजन या मस्ती के लिए विश्वसनीय स्रोत है। हम सभी लेख हिंदी और हिंग्लिश भाषा में लिखतें हैं।
क्या StylesHindi सिर्फ एक ब्लॉग है?
StylesHindi सिर्फ एक ब्लॉग नहीं है, ये क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन के लिए इंटरनेट पर सभी वेबसाइट या ब्लॉग से कई बढ़ कर है। क्योंकि StylesHindi के ओनर खुद ही क्रिकेट से बहुत लगाव रखते हैं इसलिए जो भी कंटेंट इस ब्लॉग पर आती है वो एक क्रिकेट प्रेमी के लिए बेस्ट कंटेंट होती है।
StylesHindi के Owner कौन है?
Ankit Raj |
दोस्तों मेरा नाम अंकित राज है। मैं StylesHindi का Owner हूँ। मेरी उम्र 19 साल है। मैं बिहार के मधुबनी जिले में रहता हूँ। मैं एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हूँ। मुझे राइटिंग का बहुत ही सौख है। साथ ही मुझे क्रिकेट खेलना भी पसंद है। इसी कारण से मैंने ये ब्लॉग शुरू किया। मैंने 12th साइंस स्ट्रीम से किया है।
मैं Blogging दिन में सिर्फ 2-3 घंटे ही करता हूँ। ज़्यदा समय मैं अपने Coding सिखने और कॉलेज में ही बिताता हूँ। मैं इस ब्लॉग के अलावा कई और ब्लॉग भी चलाता हूँ जो फिलहाल गुप्त है, भविष्य मैं आप सभी को इसकी जानकारी दूँगा।
मैं अपने लिखने की कला पर रोज़ मेहनत करता हूँ ताकि आपलोगों को अच्छा कंटेंट दे सकूँ। अगर आप कोई विशेष टॉपिक पर आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं तो बेझिझक मुझे ईमेल कर सकते हैं हमारा ईमेल है - styleshindi@gmail.com और ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाएँ Contact Us
0 Comments