New FB Status in Hindi 2023
Fb status in Hindi |
Fb Love Status in Hindi❤
तुझे 👉👩🏻देख कर मेरी 😎 ऑखे 👀DSLR📸 हो जाती हैं
✔सिर्फ़ ☝🏻 तू 👩🏻👈🏻ही नजर😍 आती हैं..
बाकी सब BLURE🤓 हो जाती है???
छुपे छुपे से रहते हैं ,
सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते 💞 बस एहसास होते हैं
उनके नाम नहीं हुआ करते..।🙂
सबने कहा मोहब्बत खेल है लकीरो का,
हमने कहा यही तो आज़माना है ।❣️
कोशिश तो रोज़ करते हैं कि वक़्त से समझौता कर लें..
कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद मानती ही नहीं ।🙂
जिसको हम पा सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको?️?️
लेकिन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप ???🙂
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियो तक किसी ने दिल लगाया था*❣
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है!
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।💞
पूछा जब मेनें उससे कि आज मीठे में क्या है ..?
शरमा कर उंगली उसने अपने लबों पर रख दी ..!!😊🌹😘
बहाने-बहाने से आपकी बात करते है❣️हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेते होंगे ??
जितनी बार हम आपको याद करते है I Miss You yaar ???
तेरे आने के बाद ज़िन्दगी कुछ बदल सी गयी,
खुशियाँ बढ गयी और आँखो 😥में नमी कम सी हो गयी??
तुम्हे एहसास भी नहीं तुम मेरे लिए क्या हो,
पहले आदत फिर जरूरत और अब ज़िन्दगी बन गई???
??काश मेरा घर भी तेरे घर से करीब होता??
बात करना ना सही देखना तो नसीब होता???
?रब ना करे किसी को इश्क़☺️?की कमी सताये
प्यार?करो उसी से जो तुम्हे दिल की हर बात बताये💕??
सुनो डॉक्टर्स एक इश्क का इंजेक्शन हमे भी लगा दो
उसके इश्क 💑 मे दर्द बहुत होता है ❤
?मन तुझे पाना मेरी किस्मत में नहीं?
तो ये जान लो तुम्हे भूलना मेरे बस में नहीं???!!
☺️ना चाहा था कभी कुछ ?तुम्हे चाहने से पहले?
तुम मिल जो गए 💕??ख्वाइशे पूरी हो गयी???!!
जब आती है याद तुम्हारी??तो करके आंखे बंद?️
तुम्हे मिस कर लेते है?मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती??
इसलिए ख्याल में ही तुम्हे किस कर लेते है😊
More Fb Love Status 2023 (👇आगे Fb Attitude Status भी है👇)
Wo Meri पसन्द 👌 ke बारे me Puchti hai…?? 😮.
Ab kya कहूँ uss_नासमझ ko jo Apne_बारे me hi पूछती hai
??हसरते रह जाएगी आपके बिन अधूरी ??
जिंदगी न होगी आपके बिन पूरी?♥️
अब और सही जाये न यह दुरी❣️
जीने के लिए आपका साथ है बहुत जरुरी?️?
दिल💖 से ख़ुशी हुई जब उस #पगली_लड़की ने कहा
Options तो बहुत है पर Decision सिर्फ तुम हो !!
?खुदा गवाह है?बड़ी मुश्क्लि से मिलता है?
वो एक दिल??जो मोहब्बत निभाने वाला हो♥️?!!
?किस्मत लिखने का हक़ मिले अगर मुझे❣️
तो तेरा नाम लिखू हमेशा आपने नाम के साथ.?.!!
?सुनो तुम हमे जान से भी प्यारे हो?
कल भी तुम हमारे थे ?आज भी तुम हमारे हो??!!
मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था,
पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था..
?हम दोनों को कोई भी बीमारी नहीं है??
फिर भी तू मेरी और में तेरी दाव हूँ?!!
☺️?तुम्हारी फोटो हज़ार बार देख कर भी दिल नहीं भरता है?
हर बार लगता है बस एक बार और ??!!
Love FB Status Hindi
??हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे☺️?
थम कर हाथ आपका साथ छोड़ देंगे?
हम दोस्ती करते है पानी और मछली की तरह ?
अगर जुदा करना चाहा तो दम तोड़ देंगे???!!
?️?साथ चलने के लिए?❤️साथी चाहिए?
आँसू रखने के लिए “मुस्कान” चाहिए जिंदा रहने के लिए?
जिंदगी चाहिए?और जिंदगी जीने के लिए तुम चाहिए??!!
?प्यार की कभी नुमाइश ना करना?
वफ़ा की कभी आज़माइश ना करना
मांगोगे जान तोह वह भी दे देंगे??
बस कभी जुदाई की फरमाइश ना करना☺️?
?प्यार ना कसमो का और ना ही वादों का मोहताज़ होता है…
जहा सच्चा प्यार होता है वहाँ बस प्यार होता है….!!
☺️?सीने से लगा के तुमको ये कहना है ?
में बस तुम्हारा हु और अब तेरा हो के रहना है☺️?!!
?️?तुम्हारी याद आना भी कमल होता है?
कभी देखना आ कर की क्या हल होता है?!!
?❤️मन की प्यार का मतलब P के बिन अधूरा है?
अगर “P” को निकला दे तो यार रह जाता है☺️?
और आप जैसा यार मिले तो?ज़िन्दगी से भी प्यार हो जाता है?!!
?Hum तो वो है जो प्यार bhi करते है और गुस्सा भी करते है,
but तेरे_बिना रह नहीं सकते जो भी करते है#
तेरे_लिए_करते है!! I Love You My jaan??!!
जिंदगी में बड़े कष्ट😕है फिर भी हम मस्त है।👌
_____________________________________________
Fb Attitude Status in Hindi😉 2023
जहाँ से तुम्हारा डर खत्म हो जाता है,
वहाँ से हमारा कहर शुरू हो जाता है।🤠👌
हमारी रगों में वो खून😎दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर #तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब #जल जाये!!!
जिसकी एक बूंद अगर #तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब #जल जाये!!!
आने वाले को रोकता नही, जाने बाले को टोकता नही,
मैं नबाब हूँ पगली, मैं किसी के सामने कभी झुकता नही।🤠
Normal_Life जी रहा हुं तो
पुराने जमाने का समझने लगी
जिस दिन ऐटिटूड में आ गया ना
कसम खुदा.. की मेरे_नाम की
कसमे खाती फिरेगी।
हम उस ऊंचाई पर है ,
जहा तुम्हारे सर से ज्यादा
उंचाई पर, हमारे पांव रहते है
पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना…
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों..
एक हम ही हैं जो गम भी रखते हैं, और परमाणु बम भी रखते हैं,
और हां तू हंस पंगा न लेना, वरना बम फोड़ने का दम भी रखते हैं😎।
जीत हासिल करनी हो तो
काबिलियत बढाओ,किस्मत की
रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.
आने वाले को रोकता नही, जाने बाले को टोकता नही,
मैं नबाब हूँ पगली, मैं किसी के सामने
कभी झुकता नही।
हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो,
शेर पैदा होते हैं …. बनाए नहीं जाते 😎😎
वो खूबसूरती की मल्लिका , मैं Attitude का राजा ….
खट्टी -मीठी हमारी प्रेम कहानी थोड़ी कम – थोड़ी ज्यादा 😎 👫 😉!
होगा कीमती वक़्त तेरा,
पर हम भी अनमोल है हर किसी को नहीं मिलते 😏 😎!
कर दिया उस पगली ने blocK मुझे Attitude में आके
और अब हाल पूछती है मेरा Fake id बना के😅!!!
मेरा वक़्त बदलेगा रुतबा नहीं,
तेरी क़िस्मत बदलेगी औकात नहीं 😏
"मत करो मेरी पीठ के पीछे
बात जाकर कोने में .. वरना
जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में"
नजर झुका के बात कर पगली
जीतने तेरे पास कपड़े नहीं होंगे
उतने तो मैं रोज लफड़े करता हूँ
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है.
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है😅.!!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है.
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है😅.!!
हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल
हाथ मै ले ले.. तो वो भी
गरम हो जाता है…!
सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी
तेरे चककर में तेरी सहेली
सेट हो गई…
Status और Pic मत देख Pagli,
ज़ाके Kitab पड़ Pyaar होने से अच्छा Passहो ज़ाएगी😅!!
मेरे दिल को यु कैद ना कर ए पगली,
दिल के नवाब हे, तेरे पिंजरे के पंछी नही!!
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी😅!!
दहशत_गोली से नही, दिमाग से करते हैं !
जरूरी नहीं की लोग आग से जले कुछ लोग तो
हमारे नाम से भी जल जाते हैं.
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये😅!!
जा Pagal👩जी ले अपनी जिंदगी,
हम मोहब्बत की रानी है, गद्दारो के मुँह नहीं लगते😅!!!
अरे पगली👩मेरा Pyar तो JIO 4G से भी जादा fast है,
एक बार click करके तो देख बिना Loading लिए सीधे Dil मे उतर जाऊंगा😍!
मुझको क्या डराओगे मौत से,
मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ!
सुन be छोरी👧 मेरे पास 👉_Attitude है,
तेरे बाप का _पैसा 💰नहीं जो खत्म ✔हो जाए!
मैं अपने दुश्मनों को कुत्तों की तरह समझता हूँ,
जब भी भौंकते है मैं रोटी डाल आता हूँ!
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ
अच्छी नहीं लगती, मैं अपने
ग़मों में भी रहता हूँ, नवाबो की तरह..।
ऐटिटूड दिखना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है!
अपनी कमजोरी😯 का जिक्र कभी ना ❌करना,
क्यूंकि लोग👫 कटी _पतंग को जमके लूटते 🙄है!
मेरी एक आदत्त है जनाब,
लोगों से करजा और फोकट की
लड़कियों पर ख़र्चा कभी नही करता
जो किसी 👉को छलते🔫 नहीं,
वही लोग 🚶♂आज कल खोटें _सिक्के💲 जैसे चलते नहीं !!
तेरी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा,
मुझे नहीं लगता वो अब तक घर पहुँच पाया होगा..
best 2023 fb status in hindi
जानता😅 हूँ मै कहाँ तक है उड़ान✈ इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ👏 से निकले परिंदे 😎है ये!
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी हम
अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने_लगे,
उनकी_शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी!
तुम गर्दन झुकाने की बात करते हो
हम वौ है जो आंख उठाने वालो,
की गर्दन पऱसाद में बाट देते है
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो!
अपने Whatsapp पर इतना मत इतरा पगली,
जितने तेरे “FRIENDS” है…
उतने तो हमारे Anytime⌚ Online📲 रहते है!
आँखे न फाड़ पगली, दिल को थोड़ा आराम दे,
मुझे क्या देखती है ज़रा अपने बाले पे ध्यान दे।
मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं!
मैं 👦 कुछखास 😘 तो नहीहुँ ☝🤔लेकिन,
मेरे_जैसे 😌 लोग 👫 कम ✋है!
बन्दे के पास अगर जिगर हो तो,
बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की VAT लगाई जा सकती है!
मुकाबले की बात छोड़ दे Beta
हम वो हे जिनकी Duplicate
चीजे भी Hit होती है
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!!
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना!
अपनी 😏 सफ़ायी 🗣 पेस मत कर,
तू 🤫 कितना पानी 💦 में है जानता हुँ!
ऐटिटूड दिखना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है!
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का _तरीका बता रहे है,
जिनकी _औकात मेरे _Attitude” के बराबर भी नहीं!
_____________________________________________
2023 Sad Status for Fb in Hindi😥
मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था,
पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था..😥
पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था..😥
मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर,
वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया !
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त पर आना 'मेहमान-ए-ख़ास' हो तुम..!!
पूछा था हाल उन्होंने बडी मुद्दतों के बाद,
कुछ गिर गया है आँख😭में कह कर रो पडे हम।
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना..
जो हमने साथ बिताये थे.. क्यों की..
हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !
फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है,
कब्रें जितनी भी सजा लो पर..
कोई ज़िंदा नहीं होता ..
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर 💕उनकीऔर
हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!!
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द😥 देता है
असली दर्द मुझे तब होता है
जब तू online आके भी reply नहीं देती
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम..
मालुम था कुछ नहीं होगा हासिल लेकिन..
वो इश्क❤ ही क्या जिसमें खुद को ना गँवाया जाए..!!
FB sad status Hindi
मैं अक्सर अपने दिल के जज़्बात लिख देती हूँ उन पे..
तू मेरे अशकों के गिरने से पहले पढ़ लेना..
बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बस रूठ के चल दिए..
ये जानते हुए कि हमें मनाना नहीं आता..
कुछ तो है तेरा मुझ में.... कहीं फुर्सत मिले....
तो आके ढूंढ लेना कभी..काश हम भी सुन पाते
-------सुना है-------👌
तेरी धड़कनें मेरा नाम लेती है .💖
वो रूह में उतर जाये तो पा ले मुझको...
इश्क़ के सौदे मैं जिस्म नहीं तौले जाते..!!
तेरे दिल💖 में मेरे लिये एक कोना भी हो ग़र,
मेरी सांसों के लिये बस इतना ही काफी है..!
भूलूँगा अगर तुझे, तो जी ना पाउँगा💕
याद भी रखा अगर, तो मर जाऊंगा
More Sad Status for fb (New Fb Status in Hindi)
ज़ुबान 🗣 कड़वी है, दिल ❤️️ साफ़ है,
कौन कब 👧 बदला है, सबका हिसाब है।
जब बेटियाँ विदा होती हैं तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं
जब बेटे विदा होते हैं तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं
झूठी मोहब्बत, वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें,
कितना कुछ करते हैं लोग सिर्फ वक्त गुजारने के लिए।
जिनमें खो कर हम ख़ुद को भी भूल गए हैं
क्या हमको भी उन आँखों ने ढूँडा होगा..
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले।
मालूम 💘 है कि ये ख्वाब 😴 झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी है,
मगर जिंदा रहने के 👫 लिए कुछ गलतफहमियां 🙇 जरूरी हैं।
मैंने पूछा कैसे जान जाते हो मेरे दिल की बातें,
वो बोली जब रूह में बसे हो फिर ये सवाल क्यूँ।
यूँ असर डाला हैं मतलबी लोगो ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं. की कोई काम होगा।
तेरी धड़कनें मेरा नाम लेती है .💖
वो रूह में उतर जाये तो पा ले मुझको...
इश्क़ के सौदे मैं जिस्म नहीं तौले जाते..!!
तेरे दिल💖 में मेरे लिये एक कोना भी हो ग़र,
मेरी सांसों के लिये बस इतना ही काफी है..!
भूलूँगा अगर तुझे, तो जी ना पाउँगा💕
याद भी रखा अगर, तो मर जाऊंगा
More Sad Status for fb (New Fb Status in Hindi)
ज़ुबान 🗣 कड़वी है, दिल ❤️️ साफ़ है,
कौन कब 👧 बदला है, सबका हिसाब है।
जब बेटियाँ विदा होती हैं तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं
जब बेटे विदा होते हैं तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं
झूठी मोहब्बत, वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें,
कितना कुछ करते हैं लोग सिर्फ वक्त गुजारने के लिए।
जिनमें खो कर हम ख़ुद को भी भूल गए हैं
क्या हमको भी उन आँखों ने ढूँडा होगा..
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले।
मालूम 💘 है कि ये ख्वाब 😴 झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी है,
मगर जिंदा रहने के 👫 लिए कुछ गलतफहमियां 🙇 जरूरी हैं।
मैंने पूछा कैसे जान जाते हो मेरे दिल की बातें,
वो बोली जब रूह में बसे हो फिर ये सवाल क्यूँ।
यूँ असर डाला हैं मतलबी लोगो ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं. की कोई काम होगा।
क्यूँ तेरा ख़्वाब पकड़ के जीना चाहे मन ,
क्या इश्क़ में कोई और ज़मानत बाक़ी है।।
कल रात मैंने अपने सारे ग़म😥, कमरे की दीवार पर लिख डाले,
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती😭 रही।
रुक जाती है नजर एक हद के बाद,
दिल करता है जहाँ तुम हो वहाँ तक देखूँ..
इक दिन भी तुझसे गुफ्तगूं न हो तो टूटने लगता हूँ मैं,
एक अरसा गुज़रा है तेरी बातों का नशा करते हुए..!!
जरा सा फ़ासला जानबूझ कर रखती हूँ,,,
तुझमे घुल जाऊँ तो मुझमे मेरा क्या रहेगा !!
मेरी आँखों में आँसू 😥नहीं, बस कुछ 'नमी' है,
वजह तू नहीं, तेरी ये 'कमी' है।
_____________________________________________
ऐसे ही ढेरों सारा Hindi Status, Hindi Quotes, Hindi Jokes, Hindi Shayari के लिए आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताकि अगली बार आप इसका फायदा उठा सके।
ये भी पढ़ें -
* Heart Touching Shayari for Mother in Hindi
Thank You!
ये भी पढ़ें -
* Heart Touching Shayari for Mother in Hindi
0 Comments