51+ New Thoughts of the Day in Hindi | आज का सुविचार हिंदी में

New Thoughts of the Day : दोस्तों नमस्कार, StylesHindi के नए article में आपका स्वागत है. आज के इस article मैं आपके लिए new and best thoughts of the day in hindi लेके आया हूँ. दोस्तों thought आपको motivation देते हैं जिससे आप अपनी जिंदगी में energetic रहें और अपने सारे काम अच्छे से कर सके. जिंदगी में आपको ये thoughts बहुत motivated रखेंगेा। 

तो चलए दोस्तों देखते हैं आज के कुछ बेहतरीन thoughts of the day in hindi जो आपको एकदम motivate कर दे.


Thoughts of the Day in Hindi - आज का सुविचार


thoughts-of-the-day
Best thoughts of the day


#THOUGHTS👇


सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं , बल्कि सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे
_________________________________
अर्जुन बनो केवल लक्ष्य को देखों.
_________________________________
अवसर को हम ईश्वर का उपनाम कह सकते है, क्योकि यह इसी रूप में हम पर कृपा करता हैं.
_________________________________
ये कभी मत सोचो कि एक महीने में या फिर एक साल में क्या हो सकता है , बल्कि यह सोचो कि सिर्फ 24 घंटे में क्या-क्या हो सकता है।
_________________________________
मुसीबतें टूट पड़े, हाल बेहाल हो जाये तब भी जो लोग निश्चय से डिगते नहीं और धीरज रखकर चलते हैं, वे ही अपने लक्ष्य तक पँहुचते हैं.
_________________________________
पहले लोग आप पर हँसेंगे और सफलता आने पर आपकी ही नकल करेंगे.
_________________________________
आत्मविश्वास सरीखा दूसरा मित्र नहीं. आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार हैं.
_________________________________
जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा
_________________________________
खामोश रहने का अपना ही मज़ा है नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते.
_________________________________
लक्ष्य निश्चित होते ही आपके कर्म एक यात्रा का रूप ले लेते हैं और फिर आज नहीं तो कल आप अपने लक्ष्य पर पहुँच ही जाते हैं.
_________________________________
जो कार्य जितनी श्रद्धा से किया जाएगा, उतना ही श्रेष्ठ होगा.
_________________________________
जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए
_________________________________
कान पकड़ो और कहो की इन सब दोषों को बाहर निकालकर ही दम लूँगा. संकल्प करो,दृढ़ संकल्प करो तभी तुम जो चाहो कर सकते हो और जो चाहो पा सकते हो. जीवन और भाग्य तुम्हारे हाथ है.
_________________________________
जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता भगवान की कथा और मनुष्य की व्यथा
_________________________________
कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के हिस्से है और दोनों ही स्थायी नहीं हैं
_________________________________
तैयारी सफलता की कुंजी है।
_________________________________
कठिनाई और विरोध वह देशी मिटटी है, जिसमें शौर्य और आत्मविश्वास का विकास होता हैं.
Thoughts of the day
_________________________________

👇MORE THOUGHTS IN HINDI👇


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की
_________________________________
आशा उत्साह की जननी है. आशा में तेज है, बल है, जीवन है. आशा ही संसार की संचालक शक्ति है.
_________________________________
पुरूष का जीवन संघर्ष से, नारी का जीवन समर्पण से आरम्भ होता है.
_________________________________
किसी के मरणोपरांत मिलने वाल कोई धन ईमानदारी से अधिक मूल्यवान नहीं हैं.
_________________________________
कटा हुआ वृक्ष भी पनपने लगता है. क्षीण चंद्रमा भी बढ़कर पूर्ण हो जाता हैं अतः विपत्ति में साहस न छोड़े.
_________________________________
अपने भीतर के दोषों का निरीक्षण करों, परीक्षण करो और अध्ययन करों. तब अपने दोषों को स्वीकार करो.
_________________________________
जब हम कोई काम करने की इच्छा करते है, तो शक्ति अपने आप ही आ जाती हैं. 
_________________________________
बुद्धि ईश्वर का वरदान है. इसका उपयोग पूरी ईमानदारी से होना चाहिए.
_________________________________
भाग्य केवल बहादुरों का साथ देता हैं. 
_________________________________
क्रोध प्रीति को नष्ट करता है, मान विनय को नष्ट करता हैं, माया मैत्री को नष्ट करती है और लोभ सबकुछ नष्ट करता है. 
_________________________________
किया हुआ कर्म और बोया हुआ बीज उचित समय लेता ही है.
_________________________________
प्रेम-प्रेम को जगाता है. घृणा-घृणा को जगा देती हैं. हम जो देते हैं हम पर वही वापिस लौट आता है. यहीं शाश्वत नियम हैं. 
_________________________________
जीवन का रहस्य भोग में नहीं, अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में हैं. 
_________________________________
मन की प्रसन्नता ही व्यवहार में उदारता बन जाती है.
_________________________________
आशा दुखियों के लिए एकमात्र औषधि है.
_________________________________
जो व्यक्ति काम में अरूचि रखे, पूरे दिल से कार्य न करे, जिनके पास उद्देश्य न हो और जिनका मन चंचल रहता हैं, वे दृढ़ता से उद्देश्य पूर्ति में नहीं लगे रह सकते.
_________________________________
कर्म के द्वारा मौन रहते हुए चींटी से अच्छा उपदेश कोई दूसरा नहीं देता.
_________________________________
अच्छा स्वभाव शहद की मक्खी की तरह है, जो प्रत्येक झाड़ी से शहद ही निकालती हैं.
_________________________________
सफलता के लिए कोई लिफ्ट नहीं है। आपको वहाँ जाने के लिए सीढ़ियाँ लेनी होंगी।
_________________________________
सफल होने का सबसे निश्चित तरीका हमेशा केवल एक बार और प्रयास करना है।
_________________________________
केवल वे जो बहुत असफल होने की हिम्मत करते हैं, वे कभी भी बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।
_________________________________
सकारात्मक, धैर्यवान और निरंतर बने रहें। और आप सफल होंगे।
Thoughts of the day in hindi
_________________________________
भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं।
_________________________________
पहले होना जीतना नहीं होता है। जीतने का मतलब है कि आप पहले से बेहतर कर रहे हैं।
_________________________________
तुम बस अपने आप से मत हारना, फिर तुम्हे कोई नहीं हरा सकता
_________________________________
कभी भी ऐसा कुछ न छोड़ें जो आप वास्तव में चाहते हैं। इंतजार करना मुश्किल है, लेकिन अफसोस करना ज्यादा मुश्किल है।
_________________________________
मैंने कभी सफलता के सपने नहीं देखे। मैंने इसके लिए काम किया।
_________________________________
मत कर यकीन अपने हाथों की लकीरों पर, नसीब उनके भी होते है, जिनके हाथ नहीं होते
_________________________________
ये वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले हमे, लेकिन याद रख! किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम।
_________________________________
हार मत मानो, शुरुआत हमेशा सबसे कठिन होती है।
_________________________________
यदि आपके पास आपकी ज़रूरत से ज़्यादा है तो उसे ज़रूरतमंदों के साथ बांटिए
_________________________________
अकड़ तोड़नी है उन मंज़िलो की, जिन्हे अपनी ऊंचाई पर बहुत गुरुर है।
_________________________________
आप ये निश्चित नहीं कर सकते कि आपके सामने कैसी कठिनाइयां आएंगी लेकिन आप यह तय कर सकते है कि उन कठिनाइयों के प्रति आपका नजरिया क्या होगा
_________________________________
अभी तक जिंदगी खेल रही थी मेरे साथ, अब मेरी जिंदगी के साथ खेलने की बारी।
_________________________________
अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए
_________________________________
गलतियां आपकी कोशिशों का सबूत हैं।
_________________________________
मेहनत करने में कोई कमी मत छोड़ना क्योंकि वक़्त को बदलने मे देर नहीं लगता।
_________________________________
एक नौकरी चुनें जिसे आप प्यार करते हैं, और आपको अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा।
_________________________________
अपने सपनों की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। वह जीवन जियो जिसकी आपने कल्पना की है।


तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये सारे New Thoughts of the day in hindi की लिस्ट पसंद आयी होगी। ऐसे ही ढेरों सारा Hindi Status, Hindi Quotes, Hindi Jokes, Hindi Shayari के लिए आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताकि अगली बार आप इसका फायदा उठा सके।

ये भी पढ़ें -

Thank You!

Post a Comment

0 Comments